×

IND vs ENG: 'इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया...', रवि शास्त्री ने दी बड़ी सलाह

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर मैनेजमेंट को ध्यान देना होगा. रवि शास्त्री ने बड़ी सलाह दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 27, 2025 7:32 PM IST

Jasprit Bumrah Workload: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में मैदान पर उतारने के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि इस शीर्ष तेज गेंदबाज को दो मैच के बाद ब्रेक दिया जाना चाहिए और पूरे आराम के लिए मैच चुनने की आजादी दी जानी चाहिए.

भारत 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगा जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र की शुरुआत होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे. स्टार गेंदबाज ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) समीक्षा के ताजा अंक में शास्त्री ने कहा, ‘‘मैं (बुमराह के साथ) बहुत सतर्क रहूंगा. मैं उसे एक बार में दो टेस्ट मैच दूंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा. ’’ क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आदर्श रूप से उसे चार (टेस्ट) खेलने दें. अगर वह शानदार शुरुआत करता है तो आप उसे पांच मैच खिलाने के लिए ललचाओगे. लेकिन यह उसके शरीर पर निर्भर करता है. ’’

इस महान क्रिकेटर ने कहा कि बुमराह को यह तय करने की छूट दी जानी चाहिए कि वह कौन सा मैच छोड़ना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘‘उसे यह कहने का पहला अवसर दिया जाना चाहिए कि ‘हां, मुझे थोड़ी परेशानी हो रही है. एक ब्रेक से मदद मिलेगी’. उसे वह ब्रेक दें. ’’ उन्होंने कहा कि बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की पूरी तरह से फिट भारतीय तेज गेंदबाज तिकड़ी निश्चित रूप से इंग्लैंड को परेशान करेगी.

शमी की अनुपलब्धता, पांचवें टेस्ट में बुमराह का चोटिल होना और सिराज की खराब फॉर्म के कारण भारत बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला 1-3 से हार गया. सिराज ने तब से गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल में शानदार वापसी की है. शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सिराज, जसप्रीत और शमी, ये तीनों अगर पूरी तरह से फिट हैं तो वे इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इन तीनों को फिट कर लेते हैं तो यह एक बेहतरीन, शीर्ष स्तर का तेज गेंदबाजी आक्रमण होता है. और सिराज एक अलग ही जोश से भरा हुआ है, उसकी गति बहुत अच्छी है और वह हर मैच में अच्छा खेल रहा है. और इंग्लैंड के आने से पहले भारत के दृष्टिकोण से यह एकदम सही है. ’’

TRENDING NOW

शमी भी 2023 क्रिकेट विश्व कप के दौरान घुटने की चोट के कारण बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने के बाद लय में हैं. शास्त्री ने कहा, ‘‘वह मेहनती खिलाड़ी है. मैं शमी को लंबे समय से जानता हूं. अगर वह मन लगाकर काम करे तो वह वहां पहुंच सकता है. और सच यह है कि सिराज और जसप्रीत भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उसे आगे बढ़ने और उस स्तर तक पहुंचने के लिए इसी प्रेरणा की जरूरत है. ’’