×

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ढेर हो गई थी, भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 29, 2023 8:56 PM IST

India vs England U19 women T20 World Cup Final : भारत ने ICC U19 महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ढेर हो गई थी, भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की प्लेइंग 11 :

शेफ़ाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (कीपर), ऋषिता बसु, तितास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 :

TRENDING NOW

ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नींव हॉलैंड, सेरेन स्मेल (कीपर), रायना मैकडॉनल्ड-गे, शरीस पवेली, ऐलेक्सा स्टोनहाउज़, सोफ़िया स्मेल, जोज़ी ग्रोव्स, एली एंडरसन, हैना बेकर