Advertisement

LIVE NOW

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ढेर हो गई थी, भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Updated: January 29, 2023 8:56 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
India vs England U19 women T20 World Cup Final : भारत ने ICC U19 महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ढेर हो गई थी, भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की प्लेइंग 11 :

शेफ़ाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (कीपर), ऋषिता बसु, तितास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 :

ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नींव हॉलैंड, सेरेन स्मेल (कीपर), रायना मैकडॉनल्ड-गे, शरीस पवेली, ऐलेक्सा स्टोनहाउज़, सोफ़िया स्मेल, जोज़ी ग्रोव्स, एली एंडरसन, हैना बेकर

20:41 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 69 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. शेफाली वर्मा ने 15 रन, श्वेता सहरावत ने 05 रन और जी. त्रिशा ने 24 रन की पारी खेली. भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है

20:39 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई. अर्चना देवी, टी. साधु और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए.

18:25 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

15 ओवर का खेल पूरा हुआ. इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 63 रन बनाए हैं.

18:22 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

इंग्लैंड को आठवां झटका, हैना बेकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं. शेफाली वर्मा ने लिया विकेट. बेकर गेंद को हिट करने के लिए आगे निकल आईं थी, विकेटकीपर रिचा घोष ने किया स्टंप.

18:20 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

इंग्लैंड ने सातवां विकेट भी गंवा दिया है. जोज़ी ग्रोव्स चार रन बनाकर रन आउट. सिंगल लेने के चक्कर में थीं, सौम्या तिवारी ने डायरेक्ट हिट के जरिए रन आउट किया. 53 रन पर इंग्लैंड ने सातवां विकेट खो दिया है. 14 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.

18:15 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

इंग्लैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार किया. 13 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 52 रन है.

18:11 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

12 ओवर में इंग्लैंड ने छह विकेट पर 46 रन बनाए हैं.

18:09 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

इंग्लैंड ने छठा विकेट गंवाया. रायना मैकडॉनल्ड-गे 19 रन बनाकर आउट. पार्शवी चोपड़ा की गेंद पर अर्चना देवी ने एक हाथ से लपका कैच.

18:06 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

11 ओवर का खेल खत्म हुआ. इंग्लैंड ने 43 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.

17:59 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

भारत को पांचवीं सफलता. पार्शवी चोपड़ा ने शरीस पवेली को भेजा पवेलियन. पहले 10 ओवर में भारत का दबदबा. 39 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

17:56 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

नौ ओवर का खेल खत्म हुआ. इंग्लैंड का स्कोर-36/4.

17:52 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

आठ ओवर का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर-29/4.

17:49 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

सात ओवर का खेल खत्म हुआ. इंग्लैंड का स्कोर- 23/4.

17:46 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

तितास साधु ने दिलाई भारत को एक और सफलता. 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया है. सेरेन स्मेल तीन रन बनाकर साधु की गेंद पर बोल्ड हो गईं.

17:43 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पूरी तरह बांधकर रखा है. पावरप्ले खत्म. छह ओवर में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन है.

17:40 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 17 रन बनाए हैं.

17:36 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

इंग्लैंड को एक और झटका, तीसरा विकेट गिरा. अर्चना देवी ने ग्रेस स्क्रिवेंस को भेजा पवेलियन. वह सिर्फ चार रन बना सकीं, चार ओवर में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 16 रन है.

17:34 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवाया. अर्चना देवी ने नीव हॉलैंड को भेजा पवेलियन. 15 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट खोया है.

17:29 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

तीन ओवर में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 10 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसा रखा है.

17:25 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

दो ओवर का खेल पूरा हुआ. इंग्लैंड ने एक विकेट पर सात रन बनाए हैं.

17:21 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया है. लिबर्टी हीप बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं. टी. साधु ने लिया विकेट. पहले ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर एक रन है.

16:56 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

16:54 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

भारत की प्लेइंग 11 :
शेफ़ाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (कीपर), ऋषिता बसु, तितास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 :
ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नींव हॉलैंड, सेरेन स्मेल (कीपर), रायना मैकडॉनल्ड-गे, शरीस पवेली, ऐलेक्सा स्टोनहाउज़, सोफ़िया स्मेल, जोज़ी ग्रोव्स, एली एंडरसन, हैना बेकर

16:52 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला.

16:47 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

16:41 PM

India vs England U19 women Final: भारत ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता

नमस्ते, क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. ICC U19 महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम आज आमने-सामने है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement