×

चौथे टेस्ट मैच से पहले रोटेशन के बारे में बातचीत करेंगे: विराट कोहली

लीड्स टेस्ट मैच में एक पारी ओर 76 रन से जीत हासिल कर इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 28, 2021 8:27 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के लगातार दो मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन को उतारने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि तीसरे मैच में एक पारी और 76 रन से मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि चौथे मैच से पहले रोटेशन पर विचार किया जाएगा। हालांकि आखिरी फैसला पिच पर निर्भर करेगा।

ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट के लिये चयन पर उन्होंने कहा, ‘‘ये पिच पर निर्भर करेगा, पिच को देखेंगे कि इस पर कितनी नमी है और फैसला इसी से होगा। मुझे लगता है कि यह फार्मूला कारगर है, चार तेज गेंदबाज (इस तरह के हालात में)। हम टेस्ट मैच खेल रहे हैं और हमने पहले भी वापसी की है और कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है, हम उन गलतियों को सही करने की कोशिश करेंगे और ध्यान अगले मैच पर लगायेंगे। ’’

भारतीय टीम चौथे दिन लंच से पहले ही आठ विकेट गंवाकर दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई। जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम पहली पारी में महज 78 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड ने फिर अपनी पहली पारी में 423 रन का स्कोर बनाकर 354 रन बड़ी बढ़त हासिल की। इंग्लैंड इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर हो गया।

चौथे दिन के खेल पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने सोचा कि पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी है। लेकिन अनुशासित गेंदबाजी ने गलतियां करने पर मजबूर कर दिया और दबाव बहुत ज्यादा था। जब आप रन नहीं बना रहे हो तो दबाव से उबरना बहुत मुश्किल है। इससे ही बल्लेबाजी चरमरा गयी। ’’

भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। टॉस के फैसले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी दिख रही थी, जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करना शुरू किया तो हमारी गेंदबाजी इतनी अच्छी नहीं थी। दोनों टीमें इस मैच में कैसा खेली, नतीजा उसी हिसाब से है।’’

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार जीत से बढ़त बनाई थी। लेकिन अब सीरीज बराबर हो गई है तो भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, ‘‘हमने उनके वापसी करने की उम्मीद की थी।’’

TRENDING NOW

मध्यक्रम के खिलाड़ियों के रन नहीं बना पाने के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘गहराई, आप इस पर चर्चा कर सकते हो। शीर्ष क्रम को काफी रन बनाने चाहिए तभी निचला मध्यक्रम आगे बढ़ सकता है। हमने पहले दो मैचों में काफी अच्छा किया। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें आत्मविश्वास से भरा रहने की जरूरत है। यहां तक कि आस्ट्रेलिया में 36 रन पर सिमटने के बावजूद हमने वापसी की थी।’’