×

India vs Ireland: बारिश से धुल सकता है भारत-आयरलैंड पहला टी-20 मैच, जानिए मौसम का हाल

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 18 अगस्त से खेली जाएगी. टीम इंडिया के कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 16, 2023 7:21 PM IST

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाना है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है. जसप्रीत बुमराह टी-20 की कप्तानी करने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी है. मगर टी-20 सीरीज के पहले मैच से पहले बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है. आयरलैंड के डबलिन में जहां मैच खेला जाना है, वहां शुक्रवार 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.

90 फीसदी बारिश की संभावना

Weather.com के मुताबिक डबलिन में शुक्रवार 18 अगस्त को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है. मैच के दौरान बारिश की 90 फीसदी संभावना है. शुक्रवार को पूरे दिन डबलिन में बादल छाए रहने की संभावना है.

जसप्रीत बुमराह की वापसी

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जो लंबे समय के बाद इंजरी से पूरी तरह ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल 2023 के स्टार रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

आयरलैंड टीम

TRENDING NOW

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग