×

भारत ने आयरलैंड को 143 रन से रौंदकर दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

भारत की ओर से ओपनर केएल राहुल ने धमाकेदार 70 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jun 29, 2018, 08:16 PM (IST)
Edited: Jun 30, 2018, 12:42 AM (IST)

ओपनर केएल राहुल (70) और सुरेश रैना (69) की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे और अंतिम टी20 मैच में 143 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/prithvi-shaw-hanuma-viharis-tons-power-india-a-into-final-of-tri-series-723277″][/link-to-post]

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाने के बाद मैन ऑफ द सीरीज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट के बूते आयरलैंड की पारी को 12.3 ओवर में 70 रन पर समेट दिया। इस फॉर्मेट में इतने अधिक रनों के अंतर से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2017 में श्रीलंका को कटक में 93 रन से करारी शिकस्त दी थी।

मैन ऑफ द मैच राहुल और रैना के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पंड्या ने नौ गेंद पर चार छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 31 रन बनाए।

उमेश यादव (19 रन पर दो विकेट) ने आयरलैंड की पारी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज पाल स्टारलिंग को रैना के हाथों कैच कराया। स्टारलिंग खाता भी नहीं खोल सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये विलियम पोटरफिल्ड (14) ने उमेश के दूसरे ओवर का स्वागत चौका से करने के बाद तीसरी गेंद पर छक्का भी लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गये।

टी 20 का अपना डेब्‍‍‍यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल(चार रन पर एक विकेट) ने सलामी बल्लेबाज जेम्स शेनन (02) को राहुल के हाथों कैच करा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। पावर प्ले (छठे ओवर) की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने एंडी बालबिर्नी को बोल्ड कर टीम को चौथी सफलता दिलायी। अगले ओवर में पंड्या (10 रन पर एक विकेट) ने केविन ओ ब्रायन को खाता खोले बिना ही पवेलियन की राह दिखा दी।

नौवें ओवर में कप्तान कोहली ने गेंद कुलदीप को थमाई, जिन्होंने गैरी विल्सन को चलता किया। विल्सन ने टीम के लिए सर्वाधिक 15 रन बनाए। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज भी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे सके और आयरलैंड की पूरी टीम महज 70 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से राहुल और कोहली ने की ओपनिंग 

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए राहुल और कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरूआत की। आईपीएल में शानदार फार्म में रहे राहुल यहां भी रंग में दिखे, उन्होंने सिमी सिंह के पहले ओवर में ही दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये। वहीं, दूसरे छोर पर कोहली फार्म के लिए जूझते दिखे। पारी के तीसरे ओवर में पीटर चेज (42 रन पर एक विकेट) की गेंद को सीमा रेखा को पार करने के चक्कर में आउट हो गये। डीप स्क्वायर लेग पर डाकरेल ने उनका कैच लपका।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सुरैश रैना ने इसके बाद राहुल का शानदार तरीके से साथ दिया। दोनों की तेज पारी से टीम ने छठे ओवर में 50 और 10 ओवर में 100 रन पूरे किये। सिमी सिंह ने पारी का आठवां ओवर फेंका जिसमें राहुल ने दो छक्के और एक चौका लगाया।

राहुल ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल और रैना की 106 रन की साझेदारी को ओ ब्रायन ने अपनी गेंद पर ही राहुल का कैच लेकर तोड़ा। राहुल ने 36 गेंद की अपनी पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाये। ओ ब्रायन ने इसके बाद रोहित शर्मा को भी चलता किया। पिछले मैच में 97 रन बनाने वाले रोहित इस मैच में भी खाता नहीं खोल सके।

पारी के 13वें ओवर में दोहरा झटका लगने के बाद भी रैना पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने बड़े शाट लगाना जारी रखा। उन्होंने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपना पांचवा टी20 अर्धशतक पूरा किया। रैना ने मनीष पांडे (नाबाद 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। उन्होंने 45 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये।

ओ ब्रायन ने रैना को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। उन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

TRENDING NOW

हार्दिक पंड्या ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।