×

भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट(टी रिपोर्ट): चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने संभाली पारी

चेतेश्वर पुजारा ने अपना 10वां अर्धशतक जमाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - September 30, 2016 2:51 PM IST

रहाणे और पुजारा अब तक चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़ लिए हैं  © Getty Images
रहाणे और पुजारा अब तक चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़ लिए हैं © Getty Images

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चाय काल तक भारतीय टीम ने 58 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। एक समय भारतीय टीम ने 46 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया मुश्किल में लग रही थी। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर मुकाबला किया और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक लगाए। इस दौरान पुजारा ने अपना 10वां अर्धशतक जमाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 90 रनों की भागेदारी हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक पुजारा(64) और रहाणे(47) खेल रहे हैं।

इससे पहले आज सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जब पारी के दूसरे ओवर में ओपनर शिखर धवन ने मैट हेनरी की गेंद को जगह बनाकर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और क्लीन बोल ड् हो गए। धवन ने सिर्फ 1 रन बनाया। धवन पिछले कुछ समय से लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं औ उका प्रदर्शन एक बार फिर से फीका रहा। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए मुरली विजय के साथ 27 जोड़े ही थे कि पारी के 12वें ओवर में हेनरी ने मुरली विजय को विकटों के पीछे वाटलिंग के हाथों झिलवा दिया। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

TRENDING NOW

इस तरह टीम इंडिया ने 28 रनों के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। अगले कुछ ओवरों के लिए कप्तान टेलर ने तेज गेंदबाजों को हटा दिया और स्पिनरों के ले आए। लेकिन स्पनरों ने कुछ खास बल्लेबाजों के परेशान नहीं किया। इसलिए एक बार फिर से कप्तान टेलर ट्रेंट बोल्ट को लेकर आए। 22वें ओवर में बोल्ट की चौथी गेंद जो ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी उस पर कोहली ने स्ट्रोक लगाने की कोशिश और टॉस लैथम ने उके शानदार कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन भेज दिया। इस तरह टीम इंडिया ने 46 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। कोहली ने 9 रन बनाए।