×

IND VS NZ 3rd ODI: बारिश से रद्द हुआ तीसरा वनडे मैच, न्यूजीलैंड का सीरीज पर 1-0 से कब्जा

मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीता था. दूसरा और तीसरा वनडे मैच बारिश से रद्द हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 30, 2022 2:49 PM IST

India Vs New Zealand 3rd ODI IND vs NZ ODI Cricket Scorecard and Updates

India Vs New Zealand 3rd ODI:क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई 47.3 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई. वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, वहीं श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में एक विकेट पर 104 रन बनाए थे, तभी बारिश ने खेल रोक दिया और आगे का खेल नहीं हो सका. 

वहीं मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीता था. दूसरा और तीसरा वनडे मैच बारिश से रद्द हो गया. टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Ind Vs NZ 3rd ODI Live मैच डिटेल्स

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे

तारीख- 30 नवंबर 2022

समय- 7 AM (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू- क्राईस्टचर्च

कहां देखें- डीडी स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग- एमेजॉन प्राइम एप

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- 

भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूज़ीलैंड : फिन ऐलेन, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लेथम (विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, ऐडम मिल्न, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन

TRENDING NOW