×

पांचवे वनडे में मां के नाम की जर्सी पहन कर उतरे सभी भारतीय खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस सीरीज में 2-2 मैच जीत चुकी हैं इसलिए पांचवा मुकाबला निर्णायक मुकाबला हो गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 29, 2016 1:57 PM IST

LIVE Cricket Score, India vs New Zealand, India vs New Zealand live score, ind vs nz 5th ODI, ind vs nz live score, india vs New Zealand live streaming, India Vs New Zealand Highlights, India Zealand Vishakhapattnam
भारतीय खिलाड़ियों ने पांचवें वनडे में एक अनोखी पहल की शुरूआत की © Twitter (@Fc_dhoniraina)

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पांचवे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक नई पहल की शुरूआत की। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपनी मां के नाम की टीशर्ट पहन कर मैदान पर उतरे। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस सीरीज में 2-2 मैच जीत चुकी हैं इसलिए पांचवा मुकाबला निर्णायक मुकाबला हो गया है। जो भी इस मैच को जीतेगा वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। पांचवे मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जब मैदान पर उतरे तो कई लोग उनकी जर्सी के पीछे लिखे नाम को देखकर चौंक गए। दरअसल धोनी ने अपनी 7 नंबर की जर्सी ही पहनी थी, लेकिन उनकी जर्सी के पीछे धोनी की बजाय उनकी मां का नाम देवकी लिखा था। धोनी ने टॉस जीतने के बाद अपने इस कैंपेन की जानकारी दी। अजिंक्य रहाणे अपनी मां सुजाता और विराट कोहली अपनी मां सरोज के नाम की जर्सी के साथ मैदान में उतरे। टॉस के बाद पूरी भारतीय टीम मैदान पर राष्ट्रगान के लिए उतरे तो सभी खिलाड़ियों ने अपनी मां के नाम की जर्सी ही पहनी थी। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवा वनडे: लाइव ब्लॉग हिंदी में]

मां के नाम वाली खिलाड़ियों की ये जर्सी विशेष रूप से इस मैच के लिए डिजाइन की गई है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी अपनी मां से प्रेरणा लेंगे और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए देश को दिवाली का तोहफा देंगे। दोनों टीमें के लिए यह सीरीज अब तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां वनडे, फुल स्कोरकार्ड]

TRENDING NOW

इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम ने शानदार वापसी की है। पहला मैच हारने के बाद कीवी ने दूसरे मैच में भारत को मात दी। तीसरे वनडे में बाजी एक बार फिर भारत के हाथ लगी लेकिन रांची में खेले गए चौथे मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को हराकर सीरीज में फिर से बराबरी कर ली। अब देखना यह है कि पांचवा वनडे मैच का नतीजा किस टीम के हक में जाता है।