×

India vs New Zealand Test- हैरान हूं भारत ने पहले टेस्ट में Virat Kohli को आराम दिया: स्मिथ

न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे कानपुर टेस्ट में विराट कोहली शिरकत नहीं करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 24, 2021 12:09 AM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद नहीं होंगे. न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी इससे हैरान हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयन स्मिथ (Ian Smith) ने कहा कि टीम इंडिया ने विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है यह हैरान करने वाली बात है.

इयन स्मिथ इन दो प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिए जाने से खुश नहीं हैं. दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में होगा. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम की कमान सौंपी गई है. विराट कोहली दूसरे टेस्ट में वापसी के साथ टीम की कमान संभालेंगे.

ब्लैक कैप्स के लिए 63 टेस्ट खेल चुके 60 वर्षीय स्मिथ ने 1800 से अधिक रन बनाए हैं, वह भी रोहित शर्मा को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आराम दिए जाने से नाखुश हैं. स्मिथ ने मंगलवार को सेन.कॉम.एयू से कहा, ‘भारत ने कोहली और शर्मा को बाहर कर दिया है. यह वास्तव में मुझे हैरान करता है कि इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में लोगों को आराम दिया जा रहा है. यह मुझे बहुत निराश करता है.’

स्मिथ ने कहा कि उपमहाद्वीप की पिचों की प्रकृति को देखते हुए न्यूजीलैंड को कानपुर टेस्ट में तीन स्पिनरों को खिलाना चाहिए. उन्होंने उन 11 खिलाड़ियों के नाम भी बताए, जिन्हें वह कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) को शुरुआती टेस्ट में मैदान में देखना चाहते हैं.

स्मिथ ने कहा, ‘आपके पास (नील) वैगनर होना चाहिए. इसलिए कि जब आप मुसीबत में हों, तो वह कोशिश कर सकते हैं और अपनी सहनशक्ति के साथ आपको इससे बाहर निकाल सकते हैं.’

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के लिए स्मिथ के इलेवन: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिन रवींद्र, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, नील वैगनर.