×

दर्शकों का समर्थन बड़ा अंतर पैदा करता है: विराट कोहली

विराट कोहली ने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद समर्थन के लिए दर्शकों को शुक्रिया करते हुए कहा प्रशंसकों ने विकेट लेने में मदद की

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - October 4, 2016 12:42 PM IST

दूसरे टेस्ट में जीत के बाद विराट कोहली ने दर्शकों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया© AFP
दूसरे टेस्ट में जीत के बाद विराट कोहली ने दर्शकों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया© AFP

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 178 रनों से जीत हासिल करने बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि प्रशंसकों का समर्थन मैच के नतीजे पर काफी अंतर पैदा करता है। कोहली को कोलकाता में मैच के दौरान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद 12000 दर्शकों को उत्साहवर्धन के लिए इशारा करते देखा गया मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जब भारतीय कप्तान से इस बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा कि उन्होंने विदेशों में इसका काफी अनुभव किया है। उन्होंने कहा, “यह बड़ा अंतर पैदा करता है। हमने इसका अनुभव किया है। जब आप ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड जाते और वह जब कुछ विकेट ले लेते हैं तो वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। एक बल्लेबाज होने के नाते आप समझते हैं कि यह काफी दबाव पैदा करता है।”

कोहली ने आगे कहा, “मैं ऐसे में सिर्फ यह सोचने की कोशिश करता हूं कि आप एक बल्लेबाज के तौर पर उस समय कैस महसूस करेंगे जब गेंद रिवर्स स्विंग कर रही हो और भीड़ गेंदबाज का साथ दे रही हो जो विकेट लेने के लिए आतुर हो। हम इसी कारण दो-तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।” [Also Read: चोटिल शिखर धवन की जगह करूण नायर टीम में शामिल]

TRENDING NOW

कोहली ने कहा, “प्रशंसक भी इसे पसंद करते हैं, क्योंकि आप उन्हें टीम के भले के लिए अपने साथ जोड़ रहे हैं। शमी सिर्फ तीन ओवर ही करते लेकिन इस ऊर्जा ने उनके लिए टॉनिक का काम किया और समी ने इसके बाद 12 गेंदें और डालीं।” मैच के बाद कोहली ने अंतिम तीन विकेटों के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। कोहली ने कहा, “गेंदबाज के अलावा प्रशंसकों ने हमें वो विकेट लेने में मदद की।”