×

India vs South Africa 1st ODI: टेम्बा बावुमा, रासी वान डेर डूसन के धमाकेदार शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 296/4

दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे टेस्ट में चार विकेट के नुकसान पर 296 रन का स्कोर बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 19, 2022 6:02 PM IST

कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और रासी वान डेर डूसन (Rassie van der Dussen) की शतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 296/4 का स्कोर खड़ा किया।  वान डेर डूसन ने मात्र 96 गेंदो पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 129 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं बावुमा ने भी 143 गेंदो पर 110 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने पांचवें ही ओवर में पहला विकेट खो दिया, जब ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने जानेमन मलान को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।

19 रन के स्कोर पर पांच विकेट गिरने के बाद सीनियर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कप्तान बावुमा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 39 रनों की ठोस साझेदारी बनाई। लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने 16वें ओवर में डी कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। डी कॉक 41 गेंदो पर 27 रन बनाकर आउट हुए।

डी कॉक के आउट होने के बाद एडेन मारक्रम मात्र चार रन बनाकर डेब्यूटांट वेंकटेश अय्यर के हाथों रन आउट हुए। जिसके बाद कप्तान बावुमा ने पारी को संभाला। बावुमा को दूसरे छोर पर रासी वान डेर डूसन का साथ मिला।

48वें ओवर में बावुमा ने भुवनेश्वर की पहली गेंद पर अपना शतक पूरा किया और फिर उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर 100 का आंकड़ा पार किया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी बनाई। 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर राहुल के हाथों कैच आउट होकर कप्तान बावुमा पवेलियन लौटे। उन्होंने 143 गेंदो पर 110 रनों की शानदार पारी खेली।

TRENDING NOW

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर एक और शानदार छक्का लगाकर वान डेर डूसन ने अपने वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। 50वें ओवर में एक छक्के और एक चौके की मदद से शार्दुल ठाकुर खिलाफ 17 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 296/4 तक पहुंचाया।