×

150 का आंकड़ा छूते ही विराट ने मैदान पर किया अनुष्का शर्मा को याद: वीडियो

सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली ने बनाए 153 रन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - January 15, 2018 7:31 PM IST

साभार- ट्विटर ग्रैब
साभार- ट्विटर ग्रैब

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में शतक लगाकर अपने उन आलोचकों की बोलती बंद कर दी जो ये दावा कर रहे थे कि उनका बल्ला द.अफ्रीका की तेज पिचों पर नहीं चलेगा। पहले टेस्ट में भले ही विराट कोहली फेल रहे लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान ने ना सिर्फ वापसी की बल्कि टेस्ट सीरीज में शतक लगाकर शानदार 153 रन बनाए। विराट के इस धमाकेदार शतक की बदौलत ही टीम इंडिया इस दौरे पर पहली बार 300 रनों के पार पहुंच सकी। वैसे खास बात ये है कि विराट कोहली ने 150 रन बनाते ही मैदान पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को याद किया।

विराट कोहली ने 150 रन पूरे करते ही पहले अपने ही अंदाज में आक्रामक जश्न मनाया और उसके बाद उन्होंने अपने गले पर लटकी सगाई की अंगूठी को चूमा। आपको बता दें ये साल 2018 और शादी के बाद विराट कोहली का पहला शतक है जो कि उनके लिए बेहद खास है। वैसे एक दिलचस्प बात ये भी है कि विराट कोहली ने पिछले साल यानि 2017 में भी 15 जनवरी को लगाया था और 2018 का पहला शतक भी उन्होंने 15 जनवरी को ही लगाया है।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/hardik-pandya-made-school-boy-error-in-2nd-test-vs-south-africa-678324″][/link-to-post]

TRENDING NOW

विराट ने बनाए कई रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बतौर कप्तान 8वीं बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने सेंचुरियन में 153 रन बनाकर सर डॉन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ब्रैडमैन ने भी कप्तान के तौर पर 150 से ज्यादा रनों की 8 पारियां खेली थी। वैसे आपको बता दें विराट कोहली अपने पिछले 10 टेस्ट शतकों में एक भी बार 150 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। हालांकि अपने पहले 11 टेस्ट शतकों में वो 9 बार 150 से कम के स्कोर पर आउट हुए थे। मतलब विराट कोहली को अब शतक लगाने के बाद बड़ी पारियां खेलने की आदत सी हो गई है।