×

IND vs SA 3rd T20I: तिलक वर्मा के तूफान में उड़ी अफ्रीकी टीम, रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली जीत

भारतीय टीम ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में अफ्रीकी टीम को 11 रन से हरा दिया. इस मैच में तिलक ने शानदार शतक लगाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 14, 2024 11:14 AM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला समाप्त हो गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. भारत ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 11 रनों से मैच अपने नाम किया.

भारत की ओर से मुकाबले में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बल्ले से जबरदस्त तूफान मचाया. उन्होंने 56 गेंद पर 107 रनों की तूफानी पारी खेली. तिलक ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए.

तिलक के तूफान में उड़ी अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर तिलक वर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. तिलक जब बल्लेबाजी के लिए उस वक्त भारत की स्थिति ठीक नहीं थी और टीम ने 1 विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए थे. इसके बाद तिलक ने पहले पारी को संभाला और अंत के ओवर में बल्ले से जबरदस्त धमाका किया. तिलक के दमदार बल्लेबाजी के दमपर ही भारत ने 219 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका की टीम भी लक्ष्य का पीछा पूरी ताकत से कर रही थी. खास तौर पर खतरनाक अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को जेनसन ने अंत तक टीम के लिए लड़ाई लड़ी. हालांकि जेनसन टीम को जीत नहीं दिला पाए और दक्षिण अफ्रीका यह मुकाबला 11 रनों से हार गई.