×

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद मध्यक्रम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा

श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा की पारियों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 26, 2022 11:41 PM IST

भारतीय टीम ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका रही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, जिन्होंने 44 गेंदो पर 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान अय्यर ने संजू सैमसन (Sanju Samson) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ शानदार साझेदारी बनाई। जिससे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद प्रभावित हुए।

जीत के बाद रोहित ने कहा कि मध्यक्रम का साझेदारी बनाना टीम इंडिया के लिए बेहद सकारात्मक रहा। कप्तान ने कहा, “हां, ये कुछ ऐसा था जो महत्वपूर्ण था, मध्य क्रम का आना और उन्हें एक साथ साझेदारी बनाते हुए देखना अच्छा था। पिछले कुछ मैचों में ऐसा कई बार हुआ है।”

भारतीय कप्तान ने अय्यर और जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, “श्रेयस की एक महत्वपूर्ण पारी थी, उससे ज्यादा कुछ नहीं चाह सकता था, जड्डू बल्ले से अच्छा रहा।”

रोहित ने संजू सैमसन समेत बाकी खिलाड़ियों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमारे पास उस बल्लेबाजी क्रम में काफी प्रतिभा है, हम उन्हें मौके देते रहेंगे, ये उन पर निर्भर करता है कि वो इसका पूरा फायदा उठाएं। मुझे लगा कि संजू ने दिखाया कि वो उस पारी से कितना अच्छा खेल सकता है, ये सब आपके मौका का फायदा उठाने के बारे में है। इनमें से बहुत से लोग काफी प्रतिभाशाली हैं। उन्हें बस मैदान पर जाने और खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर चाहिए।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोग बेंच पर भी इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका समय भी आएगा। हमें उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा जो कुछ समय से टीम के अंदर और आसपास रहे हैं। हम समझते हैं कि इन सभी लोगों के पास बहुत प्रतिभा है। तो ये सिर्फ मौका देने और हमारी तरफ से समर्थन देने के बारे में है।”