×

Krunal Pandya के कोरोना संक्रमित होने से इन खिलाड़ियों की लग सकती है लौटरी, एक मौके का है इंतजार

Krunal Pandya के Covid-19 की चपेट में आने से दूसरा टी20 एक दिन के लिए स्‍थगित कर दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 27, 2021 9:41 PM IST

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच जारी टी20 सीरीज में कोरोना वायरस (Covid-19) की एंट्री के बाद खलल पड़ गया है. ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya Covid-19 Positive) के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें क्‍वारंटीन कर दिया गया है. मंगलवार को होने वाले मैच को भी अब बुधवार यानी 28 जुलाई तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है.

क्रुणाल पांड्या के इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ऐसे क्रिकेटर्स का पता लगा रहा है जो उनके साथ करीबी संपर्क में आए थे. ऐसे आठ भारतीय क्रिकेटर्स को एकांतवास में भेज दिया गया है. पूरी भारतीय टीम का आरटीपीसीआर टेस्‍ट (RT-PCR Test) कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट आज रात तक आ सकती है.

भारतीय टीम के हर सदस्‍य को उनके कमरे में ही क्‍वारंटीन कर दिया गया है. जिन आठ भारतीय क्रिकेटर्स के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है उनमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, देवदत्‍त पडीक्‍कल, कृष्‍णप्‍पा गौतम शामिल हैं.

युवाओं की लग जाएगी लौटरी

क्रुणाल पांड्या के स्‍थान पर कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम में कृष्‍णप्‍पा गौतम को मौका दे सकते हैं. इसके अलावा राहुल चाहर भी मध्‍यक्रम में इस भूमिका के लिए फिट बैठते हैं. आईपीएल स्‍टार नितीश राणा को भी मध्‍यक्रम में जगह दी जा सकती है.

…एक से ज्‍यादा खिलाड़ी संक्रमित पाए गए तो ?

TRENDING NOW

अगर एक से अधिक भारतीय क्रिकेटर्स आगामी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो टीम इंडिया को अगले दो मैचों में 11 खिलाड़ी मैदान में उतारने का भी संकट पैदा हो सकता है. ऐसी स्थिति में टीम में मौके की बाट जोह रहे युवा खिलाड़ी रुतुराज गायवाड़, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया को मौका मिल सकता हैं.