×

INDvsWI : टीम इंडिया के खिलाफ T20 में सर्वाधिक 'सिक्सर' जड़ने वाले बल्लेबाज बने इविन लुइस, मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - December 6, 2019 8:32 PM IST

INDvsWI T20: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज इविन लुइस (Evin Lewis) ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टी-20 मैच में शानदार 40 रन की पारी खेली.  लुइस ने अपनी इस पारी में 17 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

जसप्रीत बुमराह को ‘बेबी बॉलर’ बताने वाले अब्दुल रज्जाक को इरफान पठान ने दिया करारा जवाब

27 साल के लुइस इसके साथ भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.  लुइस के भारत के खिलाफ 7 टी-20 मैचों में अब 25 छक्के हो गए हैं.

विंडीज के इस आक्रामक बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराडंर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का रिकॉर्ड तोड़ा.  मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 23 छक्के लगाए हैं.

IND vs WI, T20 Series : टीम इंडिया को विंडीज के इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) 20 छक्कों के साथ तीसरे जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) 17 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

भारत के खिलाफ टी20 में 2 शतक लगा चुके हैं लुइस

इविन लुइस भारत के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2 शतक की मदद से कुल 282 रन बना चुके हैं.  इस दौरान उनका निजी सर्वोच्च स्कोर नाबाद 125 रन रहा है.  उन्होंने 186.75 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं.

किंग के साथ दूसरे विकेट पर 51 रन जोड़े

TRENDING NOW

इविन लुइस ने ब्रेंडन किंग (31) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की.  किंग ने 23 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाया.