×

दूसरे टी20 मैच के देरी से शुरू होने को लेकर होगी बातचीत

नियमों के मुताबिक मैच का निर्णय देने के लिए भारतीय टीम के द्वारा कुल 5 ओवर खेलना जरूरी थे। अगर वे तीन ओवर और खेल लेते तो जाहिर तौर पर टीम इंडिया सीरीज 1-1 से बराबर कर लेती।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 1, 2016 12:30 PM IST

फोटो साभार: © AFP
फोटो साभार: © AFP

रविवार 28 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में मैच के शुरु होने में तकनीकी कारणों के चलते कुल 49 मिनट की देरी हो गई थी। अब इस संबंध में आईसीसी अपनी सालाना वर्कशॉप में अगले महीने अपने अधिकारियों से मशविरा करेगा। इस देर के कारण ही भारत जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो 2 ओवर फिकने के बाद ही मैच में बारिश होने लगी और अंततः मैच को रद्द करना पड़ा। गौरतलब है कि टी20 मैच में निर्णय लेने के लिए दोनों पारियों के कम से कम 5 ओवर फिकने जरूरी होते हैं।

आईसीसी स्पोकपर्सन ने ‘ESPNcricinfo’ से बातचीत में कहा, “अगले महीने होने वाली सालाना वर्कशॉप में मैच अधिकारी कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जिनमें फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी20 का मुद्दा भी शामिल है।” आईसीसी के नियमों के मुताबिक सिर्फ तीन वजहों से मैच में देरी हो सकती है: बारिश, खराब लाइट, खेलने के लिए सतह का अच्छा न होना। भारत के पास दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर करने का मौका था। लेकिन मैच रद्द होने के बाद भारत के पास से ये मौका भी चला गया।

TRENDING NOW

जब खेल रुका उस समय टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए थे। नियमों के मुताबिक मैच का निर्णय देने के लिए भारतीय टीम के द्वारा कुल 5 ओवर खेलना जरूरी थे। अगर वे तीन ओवर और खेल लेते तो जाहिर तौर पर टीम इंडिया सीरीज 1-1 से बराबर कर लेती। गौरतलब है कि टीम इंडिया पहला टी20 1 रन से हार गई थी। इसके पहले रिपोर्टस आई थीं कि मैच को 40 मिनट देरी से शुरू करने से पहले खिलाड़ियों से सलाह- मशविरा की गई थी। वहीं आईसीसी प्रवक्ता के मुताबिक मैच में देरी होने का कारण तकनीकी समस्या थी।