मैंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की : क्रिस गेल
गेल ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 72 रन की शानदार पारी खेली
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है।
पढ़ें: ‘बीसीसीआई से मान्यता मिलना उत्तराखण्ड के लिए विशेष उपलब्धि’
तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार छह विकेट से हार झेलनी पड़ी।
गेल ने मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी की और महज 41 गेंदों में 72 रन बनाए।
पढ़ेें: एस.एस. पॉल बने बंगाल सीनियर महिला क्रिकेट टीम के कोच
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गेल के हवाले से बताया, ‘मैंने संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। अगली घोषणा तक मैं टीम के साथ ही बना रहूंगा।’
मेजबान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, ‘मेरे जानकारी के मुताबिक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। लेकिन आज उन्होंने जो पारी खेली वह उनके करियर का उदाहरण था, उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए हमें शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने हमारा मनोरंजन किया और लोगों ने पिछले कई वर्षो से गेल से यही उम्मीद की है।’
भारत ने वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।