मैंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की : क्रिस गेल

गेल ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 72 रन की शानदार पारी खेली

By Cricket Country Staff Last Published on - August 15, 2019 11:46 AM IST

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है।

पढ़ें: ‘बीसीसीआई से मान्यता मिलना उत्तराखण्ड के लिए विशेष उपलब्धि’

Powered By 

तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार छह विकेट से हार झेलनी पड़ी।

गेल ने मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी की और महज 41 गेंदों में 72 रन बनाए।

पढ़ेें: एस.एस. पॉल बने बंगाल सीनियर महिला क्रिकेट टीम के कोच

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गेल के हवाले से बताया, ‘मैंने संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। अगली घोषणा तक मैं टीम के साथ ही बना रहूंगा।’

मेजबान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, ‘मेरे जानकारी के मुताबिक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। लेकिन आज उन्होंने जो पारी खेली वह उनके करियर का उदाहरण था, उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए हमें शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने हमारा मनोरंजन किया और लोगों ने पिछले कई वर्षो से गेल से यही उम्मीद की है।’

भारत ने वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।