×

एस.एस. पॉल बने बंगाल सीनियर महिला क्रिकेट टीम के कोच

पॉल जूनियर महिला टीम के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण देंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 15, 2019 9:53 AM IST

बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज शिब शंकर पॉल को बुधवार को राज्य की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

पढ़ें: विराट के शतक से छह विकेट से जीता भारत, सीरीज पर 2-0 से किया कब्‍जा 

इससे पहले पॉल मिजोरम की अंडर-23 टीम का हिस्सा थे।

अपनी नियुक्ति पर पॉल ने कहा, ‘मेरे लिए यह घर वापसी है। मैं नई जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। जब सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सह-सचिव अविषेक डालमिया ने मुझसे इस बारे में पूछा तो मैंने इस नई चुनौती के बारे में दुबारा नहीं सोचा।’

पढ़ें: पंत पहली ही गेंद पर लापरवाही भरे शॉट से हुए आउट, ट्वीटर पर भड़के फैन्‍स

पॉल जूनियर महिला टीम के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण देंगे। डालमिया ने पॉल को बधाई दी है।

TRENDING NOW

61 प्रथमणश्रेणी मैच में 220 विकेट लेने वाले पॉल ने 2016 में संन्यास की घोषणा की थी। उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में 86 विकेट दर्ज हैं। आठ टी-20 मैचों में पॉल के नाम 12 विकेट दर्ज हैं।S