×

विराट के शतक से छह विकेट से जीता भारत, सीरीज पर 2-0 से किया कब्‍जा

टीम इंडिया ने 35 ओवरों में पहाड़ जैसे 255 रन के लक्ष्‍य को भी 15 गेंद बाकी रहते बना लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 15, 2019 4:11 AM IST

त्रिनिदाद में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने कप्‍तान विराट कोहली 114* (99) के शतक के दम पर 35 ओवरों में 255 रन के कठिन लक्ष्‍य को भेदने में भी सफलता हासिल की। ये मौजूदा सीरीज में विराट का लगातार दूसरा शतक है। श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद पर 65 रन बनाकर कप्‍तान का जीत में भरपूर साथ निभाया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए क्रिस गेल की 41 गेंद पर 72 रन की पारी के दम पर वेस्‍टइंडीज ने 35 ओवरों में 240/7 रन बनाए। बारिश के चलते DLS नियम के कारण भारत को जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्‍य दिया गया। भारत ने इसे 15 गेंद बाकी रहते ही बना लिया और मैच में DLS नियम से छह विकेट से जीत दर्ज की।

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 25 रन पर ही सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा 10(6) पिच पर रन चुराते वक्‍त तालमेल की कमी के कारण रन आउट हो गए। कप्‍तान विराट कोहली ने जिसके बाद शिखर धवन 36(36) के साथ मिलकर 66 रन की अहम साझेदारी बनाई।

पढ़ें:- रिषभ पंत पहली ही गेंद पर लापरवाही भरे शॉट से हुए आउट, ट्वीटर पर भड़के फैन्‍स

भारत का स्‍कोर जब 91 रन था, शिखर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में फेबियन एलन की गेंद पर कीमो पॉल को कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर नए बल्‍लेबाज रिषभ पंत लापरवाही भरा शॉट खेलते हुए शिखर धवन की तर्ज पर ही आउट हो गए।

92 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर ने कप्‍तान कोहली का अच्‍छा साथ निभाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए साथ मिलकर 120 रन की अहम साझेदारी बनाई। अय्यर ने शुरुआत में धीमी पारी खेली, लेकिन सेट होने के बाद 19वें और 20वें ओवर में कुल तीन छक्‍के लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। अय्यर ने अपनी पारी में पांच छक्‍के और तीन चौके लगाए। दोनों की साझेदारी से मुश्किल में फंसा मैच एक तरफा नजर आने लगा।

TRENDING NOW

29वें ओवर में अय्यर गेंदबाज केमार रोच की बॉल पर शॉट लगाने के प्रयास में जेसन होल्‍डर को आसान कैच दे बैठे। इसके बाद बल्‍लेबाजी के लिए आए केदार जाधव 19* (12) ने कप्‍तान का जीत में अच्‍छा साथ निभाया।