×

गेल ने 41 गेंद पर ठोके 72 रन, भारत को 35 ओवर में 255 का लक्ष्‍य

बारिश से प्रभावित मैच को घटाकर 35-35 ओवरों को कर दिया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 15, 2019 1:31 AM IST

त्रिनिदाद में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में विंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 35 ओवरों के मैच में 250/7 रन बनाए। DLS नियम की मदद से भारत को जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्‍य दिया गया। सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने टीम में लिए अहम 41 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। उन्‍होंने पहले विकेट के लिए इविन लुइस 43(29) के साथ मिलकर 115 रन की अहम साझेदारी बनाई।

पढ़ें:- टीम इंडिया के मैनेजर ने मांगी माफी, BCCI ने वापस लिया कार्रवाई का आदेश

वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। क्रिस गेल और इविन लुइस ने मेजबान टीम को अच्‍छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 115 रन की अहम साझेदारी के दौरान गेल ने मोहम्‍मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद की जमकर धुनाई की। उन्‍होंने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी में गेल ने पांच छक्‍के और आठ चौके लगाए।

10 ओवरों के बाद वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 114 रन थ। युजवेंद्र चहल ने 11वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्‍होंने लुइस को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद 12वें ओवर में गेल भी खलील अहमद की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा चलते बने।

पढ़ें:- VIDEO: टीम इंडिया ने इस अंदाज में क्रिस गेल को मैदान से दी विदाई

22 ओवरों के बाद विंडीज का स्‍कोर 158/2 था। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब ढ़ाई घंटे बाद एक बार फिर मैच शुरू हुआ तो इसे 35-35 ओवरों का कर दिया गया।

विकेटकीपर बल्‍लेबाज शाई होप 24(52) और शिमरोन हेटमेयर ने जिसके बाद तीसरे विकेट के लिए 50 रन की अहम साझेदारी बनाई। 25वें ओवर में हेटमेयर आउट हुए। मोहम्‍मद शमी ने उन्‍हें बोल्‍ड कर दिया। 171 रन के स्‍कोर पर ही अगले ओवर में दूसरे बल्‍लेबाज होप को रवींद्र जडेजा ने बोल्‍ड कर चलता किया।

TRENDING NOW

निकोलस पूरन 30(16) और कप्‍तान जेसन होल्‍डर 14 (20) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने साथ मिलकर 40 रन जोड़े। तेजी से रन बना रहे पूरन को शमी ने 12वें खिलाड़ी मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराया। 33वें ओवर में होल्‍डर शॉट लगाने के प्रयास में विराट कोहली को कैच दे बैठे।