×

विराट कोहली का खुलासा-T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सिर्फ 1 तेज गेंदबाज की जगह है खाली

तेज गेंदबाजी विभाग में कई विकल्पों की मौजूदगी पर कोहली ने कहा कि एक कप्तान के रूप में यह उनके लिए अच्छा है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 5, 2019 4:44 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किए हैं. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले  टी-20 वर्ल्ड को देखते हुए टीम इंडिया भी अपनी पेस अटैक को मजबूत करने में जुटी हुई है.

बुमराह, भुवी और शमी की जगह लगभग पक्की

कप्तान विराट कोहली का कहना है कि अगले टी-20 विश्व कप के लिए टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में सिर्फ एक स्थान भरा जाना बाकी है. कोहली ने इस तरह संकेत दिया कि तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का टीम में जगह बनाना लगभग तय है.

पंत को मिला कोहली का समर्थन, बोले- रिषभ को अकेला नहीं छोड़ सकते

कोहली ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘बेशक मुकाबला एक स्थान के लिए है और मुझे लगता है कि तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और यह देखना रोमांचक होगा कि निष्कर्ष क्या निकलता है.’

‘दीपक चाहर ने भी अच्छी गेंदबाजी है’

तेज गेंदबाजी विभाग में कई विकल्पों की मौजूदगी पर कोहली ने कहा कि एक कप्तान के रूप में यह उनके लिए अच्छा है.

कोहली ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि यह हमारे लिए कोई समस्या है (काफी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी). मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर) और (जसप्रीत) बुमराह अनुभवी खिलाड़ी हैं. टी-20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है. दीपक (चाहर) ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है.’

उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद शमी वापसी कर रहे हैं और काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. अगर वह लय में आ जाएं और टी-20 क्रिकेट के लिए जरूरी चीजों पर काम करें तो ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर वह बेहद उपयोगी होंगे, विशेषकर नई गेंद से विकेट हासिल करने की क्षमता के कारण. उनके पास यॉर्कर फेंकने के लिए पर्याप्त गति है.’

VIDEO: हैदराबाद T20 से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस में आजमाया ये नया तरीका, देखिए वीडियो

टी-20 प्रारूप में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत लग रहा है. शमी ने पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था जबकि भुवनेश्वर मांसपेशियों की समस्या से उबरकर वापसी कर रहे हैं. भुवनेश्वर ने पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई दौरे में खेला था.

‘एक स्थान के कई दावेदार’ 

बांग्लादेश के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर ने भी अपना दावा मजबूत किया है.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘तीन तेज गेंदबाजों के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी इस स्थान के दावेदार हैं. इस स्थिति में होना अच्छा है क्योंकि सभी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.’

TRENDING NOW

भारतीय टीम इस समय विंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत टी-20 से होगी जिसका पहला मैच शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जाएगा.