×

भारत वेस्टइंडीज टी20 सीरीज पर बढ़ा विवाद

तकनीकी खराबी के कारण ही जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो 2 ओवर फिकने के बाद ही बारिश होने लगी और अंततः मैच को रद्द करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 5, 2016 5:28 PM IST

© Getty
© Getty

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलकर स्वदेश लौटे भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी ने दूसरे टी20 मैच के देरी से शुरू होने की शिकायत बीसीसीआई से की है। धोनी ने इसे प्रोडक्शन हाऊस द्वारा की जाने वाली अक्ष्म्य गलती बताया है। माना जा रहा है कि प्रोडक्शन हाऊस का सेटेलाइट से कनेक्शन नहीं हो रहा था इसलिए मैच में देरी हुई। धोनी का सवाल सीधा है कि क्या मैच का देरी से इस वजह से शुरू होना नियमों के अंतर्गत है। सूत्रों के मुताबिक धोनी ने मैच को शुरू करने के लिए कहा था, लेकिन प्रोडक्शन हाऊस लगातार धोनी से समय लेता रहा। यह कहते हुए कि तकनीशियन जल्दी ही समस्या को सही कर लेंगे। धोनी ने भले ही उसे स्वीकार कर लिया लेकिन वह काफी गुस्से में थे।

यह शायद पहली बार था जब कोई अंतरराष्ट्रीय मैच सैटेलाइट फेलियर के कारण देरी से शुरू हुआ। इस तकनीकी खराबी के कारण ही जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो 2 ओवर फिकने के बाद ही बारिश होने लगी और अंततः मैच को रद्द करना पड़ा। फलस्वरूप, भारतीय टीम को टी20 सीरीज 1-0 से गंवानी पड़ी। अगर इस मैच में कम से कम 5 ओवर फिक जाते तो डकवर्थ लुईस नियम से भी मैच का फैसला किया जा सकता था लेकिन तकनीकि फेलियर ने मटिया पलीत कर दी।

सूत्रों ने आगे बताया, “धोनी की बात सिंपल थीं। वह जानना चाहते थे कि सेटेलाइट फेलियर की वजह से मैच को देरी से शुरू करना क्या नियमों के अंतर्गत है। वह जानना चाहते थे कि उनका क्या जो मैदान में बैठे हैं और महंगे टिकट खरीदकर आए हैं।”

भारत के टॉप एडवरटाइजर सुनिल गुप्ता ने कहा, “जितना मैच महत्वपूर्ण था, उतना ही महत्वपूर्ण कैश भी था जो गेम को सेट करने में लगता है। दोनों महत्वपूर्ण हैं इसलिए एक के लिए दूसरे को नकारा नहीं जा सकता।” गुप्ता ने आगे कहा, “यह एडवराइजर्स के सहारे ही है कि भारतीयों को वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स देखने को फ्री में मिलते हैं। यह अन्य देशों से अलग है जहां स्पोर्टस चैनल देखने के लिए प्रीमियम लेना पड़ता है। आप चैनल को तकनीकी खराबी के कारण नकार नहीं सकते।”

TRENDING NOW

हालांकि आईसीसी ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि वह इस मामले पर चर्चा करेगी।