×

जब से आया है, यह लड़का छा गया है- दीपक हुड्डा के नाम बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

दीपक हुड्डा के नाम जो रिकॉर्ड दर्ज है वह विराट, धोनी, सचिन किसी के भी नाम नही है। इस लड़के को आप टीम इंडिया का लकी चार्म कह सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 21, 2022 10:17 AM IST

हरारे: भारत के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के नाम एक अनोखी उपलब्धि दर्ज हो गई है। शनिवार को सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनैशनल में भारत की जिम्बाब्वे पांच विकेट से जीत के साथ ही दीपक हुड्डा एक शानदार लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए।

हुड्डा का यह 16वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। और यह सुखद संयोग है कि भारत ने हर वह मुकाबला जीता है जिसमें दीपक हुड्डा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। बेशक, वह टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए हैं।

दीपक ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से वह जिस भी मैच में खेले हैं, भारत वह मुकाबला जीता है। भारत ने सात वनडे इंटरनैशनल और नौ टी20 इंटरनैशनल मुकाबले जीते हैं।

TRENDING NOW

यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड है। यानी अपने डेब्यू से लेकर लगातार विजयी टीम का हिस्सा होने के मामले दीपक हुड्डा सबसे आगे निकल गए हैं। इससे पहले रोमानिया के सात्विक नादिगोल्टला के नाम डेब्यू से लेकर लगातार 15 मैच जीतने का रिकॉर्ड था। साउथ अफ्रीका के ही डेविड मिलर और रोमानिया के ही शांतनु वशिष्ठ 13-13 जीत के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।