×

2019 विश्व कप की सबसे प्रबल दावेदार है टीम इंडिया: स्टीफेन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने मौजूदा भारतीय टीम को वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 28, 2018 7:34 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग का मानना है कि भारतीय 2019 में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप का प्रबल दावेदार है। कीवी टीम के लिए 200 से ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके फ्लेमिंग का कहना है कि टीम इंडिया ने अपने बेसिक्स मजबूत रखे हैं और अगर टीम मैनेजमेंट टूर्नामेंट तक खिलाड़ियों को तरोताजा रख पाता है वो विश्व कप जीत सकते हैं।

मेल टुडे को दिए बयान में फ्लेमिंग ने कहा, “वो एक मजबूत टीम की तरह दिखते हैं और पसंदीदा टीम होंगे लेकिन अगले साल इंग्लैंड में ज्यादा गर्मी होगी और भुवनेश्वर और जसप्रीत की चोटों को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। इसलिए उन्हें एक बेहतर पेस अटैक बनाना होगा और विकल्प के तौर पर खिलाड़ी तैयार रखने होंगे। इंग्लैंड में गर्मी होगा और आपको सीम गेंदबाजी की जरूरत पड़ सकती है।”

इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कोच फ्लेमिंग धोनी के साथ अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा जैसे कई मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं।

TRENDING NOW

फ्लेमिंग ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि विराट कोहली को अपने सलामी बल्लेबाजों का समर्थन करना होगा, एमएस धोनी बड़े मौकों पर सामने आएंगे। केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी वहां हैं, इसलिए आपके पास कई विकल्प हैं।”