×

'दिनेश कार्तिक को विश्व कप स्क्वाड में ना चुनना भारत की बेवकूफी होगी'

दिग्गज क्रिकेटर और कोलकाता फ्रेंचाइजी के कोच जैक कैलिस ने दिनेश कार्तिक को विश्व कप खेलने का दावेदार बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Apr 12, 2019, 02:41 PM (IST)
Edited: Apr 12, 2019, 02:41 PM (IST)

दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक कैलिस का मानना है कि आगामी विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह ना देना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। भारतीय टीम का चयन करने के लिए चयनकर्ता सोमवार को मुंबई में बैठक करेंगे। कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता की ही कप्तानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: धोनी ने लगाया जीत का ‘शतक’, नो बॉल को लेकर हुआ विवाद

आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कैलिस ने कहा, “मैं कार्तिक को अनुभव के लिए चुनूंगा, विश्व कप में आपको अनुभव चाहिए। वो जानते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं और वो अच्छी रेट से बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। वो अधिक डॉट बॉल नहीं खेलते और उन्हें टीम में ना चुनना भारत की बड़ी बेवकूफी होगी।”

चेन्नई की पिच की स्थिति को लेकर बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि पिछले कुछ मैचों पर वहां गेंदबाजों को बहुत मदद मिली। कैलिस ने कहा कि खेल में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज ने रिचर्ड पायबस को कोच पद से हटाया 

TRENDING NOW

कैलिस ने कहा, “क्या 220 और 240 का स्कोर क्रिकेट की मदद करेगा? मैं ऐसा नहीं मानता। 160-170 के स्कोर वाला मैच भी अच्छा होता है। आपको गेंदबाजों को भी मौका देना होगा क्योंकि यह गेंद और बल्ले के बीच की प्रतियोगिता ना कि बल्ले या गेंद की। मैं नहीं समझता कि 230 या 240 का स्कोर क्रिकेट की अधिक मदद करेगा।”