मुंबई: भारत टी20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
गुरुवार को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल में हुई बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस बात की जानकारी दी। गांगुली ने बताया, ‘टी20 वर्ल्ड कप जाने से पहले हम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेंगे।’
इसी साल 9 से 19 जून के बीच भारत ने पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी की थी। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। गांगु
ली ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका अपना इंग्लैंड दौरा, जो सितंबर में समाप्त हो रहा है, के बाद भारत आएगी। वे मैदान- रांची, नागपुर, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, मोहाली- जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में मेजबानी का मौाक नहीं मिला था उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन सीरीज में मेजबानी दी जाएगी।’
इसके साथ ही गांगुली ने यह भी बताया कि एशिया कप, जो 27 अगस्त से 11 सितबंर के बीच खेला जाना है, को श्रीलंका से यूएई शिफ्ट कर दिया गया है।
अपने इस बिजी कैलेंडर में भारतीय टीम को अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा भी करना है जहां टीम तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाएगी। और फिर दिसंबर में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैच और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद जनवरी-फरवरी में भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भारत में वनडे सीरीज भी खेलेंगे।