×

कोविड-19 की वजह से श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएगी टीम इंडिया : BCCI

टीम इंडिया ने जून में श्रीलंका और अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा करना था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 12, 2020 2:27 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि टीम इंडिया कोविड-19 महामारी की वजह से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं जाएगी। तय शेड्यूल के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को 24 जून से तकीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना था और उसके बाद 22 अगस्त से तीन वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना था लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए दोनों ही सीरीज रद्द कर दी गई हैं।

बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, “जैसा कि 17 मई को जारी पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए एक शिविर का आयोजन तभी करेगा, जब बाहर प्रशिक्षण के लिए माहौल पूरी तरह से सुरक्षित हो।”

बयान में आगे कहा गया, “BCCI अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम उठाने के लिए दृढ़ है, लेकिन जल्दबाजी में कोई ऐसा फैसला नहीं करेगा, जो केंद्र और राज्य सरकारों के कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को खतरे में डाल देगा।”

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गुरुवार को भारत दौरा रद्द होने की सूचना पहले ही दे दी थी, हालांकि उन्हें यकीन है कि बोर्ड इस सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज को अगस्त में आयोजित कर सकता है।

TRENDING NOW

एसएलसी ने एक बयान में कहा, “भारत का जून में श्रीलंका का प्रस्तावित दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा। बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को बताया है कि कोविड 19 महामारी की वजह से मौजूदा हालात में ये क्रिकेट सीरीज करना संभव नहीं है, जिसमें तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी।”