×

विदेशी दौरों पर टेस्ट से पहले वनडे-टी20 सीरीज खेलेगा भारत

बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने किया ऐलान।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 10, 2018 11:55 PM IST

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका दौरे से कड़ा सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के विदेशी दौरों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब से भारतीय टीम विदेश दौरों पर हालात के अनुकूल ढलने के लिए टेस्ट सीरीज से पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 1-2 से हार के बाद बीसीसीआई ने ये फैसला किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/nidahas-trophy-2018-3rd-t20i-mushfiqur-rahim-scores-2nd-fastest-t20i-fifty-for-bangladesh-as-tigers-beat-sri-lanka-by-5-wickets-691639″][/link-to-post]

बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने कहा कि जब टीम इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाएगी तो पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘टीम मैनेजमेंट से मिले फीडबैक के बाद हमने इस मामले पर गंभीर विचार विमर्श किया है। अब इंग्लैंड दौरे पर भारत पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा और फिर टेस्ट मैच। अगली बार ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा ही होगा।’’ जौहरी का कहना है कि इस तरह से टीम को विदेशी हालातों का जायजा लेने में मदद मिलेगी और खिलाड़ी आसानी से स्थिति के हिसाब से खुद को ढाल सकेंगे। उन्होंने अगले पांच साल तक भारतीय टीम कि विदेशी दौरों के शेड्यूल पर भी बात की।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “ये चार साल का एफटीपी कार्यक्रम है और ये बदलाव हमने केवन मौजूदा कार्यक्रम में किए हैं। लेकिन बीसीसीआई से हुई बातचीत के बाद फैसला लिया गया है कि 2019-2023 तक भारतीय टीम के पूरे एफफटीपी और हर दौरे, ये मुद्दा उठाया जाएगा। पहली बार आपके पास दिन और तारीख के हिसाब से भारतीय टीम के अगले पांच साल के कार्यक्रम का कैलेंडर पहले से होगा। इसलिए आपको पहले से पता होगा कि अगले पांच साल आप कहां होंगे।”