×

नवंबर 2022 में बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम

BCB ने 2021-23 के बीच होने वाले मैचों के टीवी अधिकार मार्केटिंग एजेंसी बैन टेक को बीडीटी 161.5 करोड़ (लगभग 19.07 मिलियन डॉलर) की कथित कीमत पर बेचे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - May 18, 2021 1:52 PM IST

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2022 में बांग्लादेश का दौरा करना है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी खबर के मुताबिक विराट कोहली की टीम इंडिया नवंबर 2022 में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में 2021-23 के बीच होने वाले मैचों के टीवी अधिकार मार्केटिंग एजेंसी बैन टेक को बीडीटी 161.5 करोड़ (लगभग 19.07 मिलियन डॉलर) की कथित कीमत पर बेचे हैं।

इस नई डील में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज भी शामिल हैं।

खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है। वहीं इंग्लैंड को इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

TRENDING NOW

इन तीनों टीमों के अलावा जनवरी 2023 तक श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को बांग्लादेश का दौरा करना है।