×

कोरोना से भारतीय क्रिकेटर Veda Krishnamurthy की मां निधन, ट्विटर पर लिखा- मेरी बहन के लिए प्रार्थना करें

इस क्रिकेटर ने भारत के लिए 48 एकदिवसीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 24, 2021 10:46 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य वेदा कृष्णामूर्ति की मां चेलुवम्बदा देवी का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. बेंगलुरू की इस क्रिकेटर ने शनिवार को ट्वीट कर मां के निधन की जानकारी दी.

भारत के लिए 48 एकदिवसीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली इस क्रिकेटर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अम्मा के निधन के बाद मुझे जो संदेश मिले है मैं उनका सम्मान करती हूं. आप समझ सकते है कि उनके बिना मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा जा सकता है.”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे लिखा, “आप मेरी बहन के लिए प्रार्थना करिये. मैं जांच में नेगेटिव आयी हूं और चाहूंगी की आप हमारी निजता का सम्मान करें. इस तरह की स्थिति से गुजरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं है.’’ (भाषा)