This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
U19 Womens T20 WC: भारत की बेटियों ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को रौंदा
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन बनाए. 114 रन के लक्ष्य को भारत ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 31, 2025 3:32 PM IST

India Women team in final: अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारत की बेटियों का धमाल जारी है. भारत की अंडर-19 महिला टीम ने टी-20 विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया. फाइनल में दो फरवरी को टीम इंडिया का मुकाबला अब साउथ अफ्रीका की महिला टीम के साथ होगा.
शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन बनाए. 114 रन के लक्ष्य को भारत ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. जी कमालिनी ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. मैच में तीन विकेट लेने वाली पारुणिका सिसौदिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
𝗜𝗻𝘁𝗼 𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2025
The unbeaten run in the #U19WorldCup continues for #TeamIndia! 🙌 🙌
India march into the Final after beating England by 9⃣ wickets and will now take on South Africa in the summit clash! 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/rk4eoCA1B0 #INDvENG pic.twitter.com/n3uIoO1H1Q
पारुणिका और वैष्णवी ने इंग्लैंड को किया पस्त
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. Davina Perrin (45 रन) और कप्तान Abi Norgrove (30 रन) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका. पारुणिका सिसौदिया ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं एक बार फिर वैष्णवी शर्मा (03/23) ने तीन विकेट चटकाए. आयुषी शुक्ला को दो सफलता मिली.
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2025
जी कमालिनी ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय टीम ने ओपनर जी कमालिनी और गोंगाडी त्रिशा के बीच 60 रन की ओपनिंग साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की. गोंगाडी त्रिशा 29 गेंद में 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं. जी कमालिनी ने अर्धशतक जड़ा और सानिका चाल्के के साथ नाबाद 57 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को 15 ओवर में ही जीत दिला दी. जी कामलिनी 56 रन और चाल्के 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.