×

India vs England: दूसरे टी20 में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

दूसरे मैच में भारतीय टीम ने आठ रन से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 13, 2021 10:00 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवरगति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

काउंटी ग्राउंड, होवे में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने आठ रन से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार मैच रैफरी फिल विटीकेस ने जुर्माना लगाया। भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पीछे रह गई थी।

विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2 . 22 के अनुसार खिलाड़ियों पर हर एक ओवर कम रहने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । ’’

TRENDING NOW

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Karu) ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।