×

India Women vs Australia Women, Final: एलीसा हेली, बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 184 रन

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच में चार विकेट पर 184 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - March 8, 2020 2:10 PM IST

पहले ही ओवर से आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सलामी जोड़ी- एलिसा हेली (Alyssa Healy) और बेथ मूनी (Beth Mooney) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर कंगारू टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल मैच में 20 ओवर में चार विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के सामने पहला खिताब जीते के लिए 185 रन का लक्ष्य है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मूनी और हेली की जोड़ी ने पहली ही गेंद से अपने इरादे साफ तक दिया। वहीं भारतीय टीम की खराब फील्डिंग ने दोनों बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान दिया। आईसीसी फाइनल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाते हुए हेली ने 39 गेंदो पर 75 रनों की पारी खेली और मूनी के साथ 115 रन की ठोस साझेदारी बनाई।

12वें ओवर में राधा यादव ने भारत को पहली और सबसे बड़ी सफलता दिलाई। ओवर की चौथी गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में हेली बाउंड्री पर वेदा कृष्णमूर्ति को कैच थमा बैठी। हेली 39 गेंदो पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुईं। हेली के पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन मूनी ने एक छोर संभाले रखा।

एलीसा हेली ने जड़ा ICC फाइनल का सबसे तेज अर्धशतक; तोड़ा हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड

मूनी ने 54 गेंदो पर 10 चौकों की मदद से 78 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 184 रन बनाए।

TRENDING NOW

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने बीच के ओवरों में कप्तान मेग लेनिंग और एश्ले गार्डनर के अहम विकेट लिए। वहीं राधा और पूनम यादव के हाथ एक-एक सफलता लगी।