×

India Women vs England Women, 2nd T2oI: शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा ने दिलाई आठ विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर

India Women vs England Women, 2nd T2oI: भारत द्वारा दिए गए 149 रनों के लक्ष्‍य को इंग्‍लैंड की महिला टीम नहीं बना पाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 12, 2021 9:21 AM IST

India Women vs England Women, 2nd T20I: भारतीय महिला टीम ने मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की. भारत की जीत की हीरो शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) रही. शेफाली ने 48 रन की विस्‍फोटक पारी खेलकर इंग्‍लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद स्पिनर्स शर्मा ने भारतीय टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्‍तानी वाली टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है.

इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. शेफाली वर्मा की 38 गेंदों पर 48 रन की पारी के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 148/4 रन बनाए. प्रतिस्‍पर्धी लक्ष्‍य का बचाव करने में दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. उन्‍होंने अपने चार ओवरों में महज 18 रन दिए और एक विकेट भी निकाला. इंग्‍लैंड की महिला टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना पाई. दीप्ति ने इससे पहले बल्‍लेबाजी के दौरान नाबाद 24 रन भी बनाए थे, जिसके चलते उन्‍हें मैंन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.

भारत की तरफ से स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 20 रन) ने पहले विकेट के लिये शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 70 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के बीच में धीमे पड़ने और फिर दो रन के अंदर पवेलियन लौटने से भारत दबाव में आ गया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन और दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन का योगदान दिया.

इंग्लैंड को टैमी ब्यूमोंट (50 गेंदों पर 59 रन) और कप्तान हीथर नाइट (28 गेंदों पर 30 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद भारत को वापसी का मौका मिल गया. इंग्लैंड का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था लेकिन आखिर में वह आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाया.

TRENDING NOW

भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिये. इस तरह से इन तीन स्पिनरों ने 12 ओवरों में केवल 56 रन दिये और तीन विकेट लिये.