This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND W vs ENG W- 3rd T20I, Live Streaming: T20 की फाइनल जंग, यहां देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड के मैच का Live Telecast
INDw vs ENGw 3rd T20I LIVE Streaming for free in India: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें बुधवार को तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच आमने-सामने होंगी.
Written by India.com Staff
Last Published on - July 13, 2021 6:21 PM IST

इंग्लैंड दौरे पर गई महिला भारतीय टीम (India Women tour of England) बुधवार को आखिरी टी20 मैच खेलकर इस दौरे का अंत करेगी. भारतीय टीम ने यहां तीसरा T20I, तीन-तीन वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली है. भारत ने तीसरा T20I यहां ड्रॉ खेलकर दौरे की शानदार शुरुआत की थी. लेकिन वनडे सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद मौजूदा टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं और बुधवार को सीरीज का आखिरी मैच फाइनल की तरह होगा. अगर टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करती है तो वह इस दौरे के लिए ट्रॉफी को ड्रॉ कराने में सफल होगी और अगर यहां चूक गई तो वह यह सीरीज और ट्रॉफी दोनों उसके हाथ निकल जाएगी.
ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम एक बार फिर यहां इंग्लैंड को हराने को बेताब होगी. दूसरे टी20 मैच में भारत ने होव मैदान पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब चेम्सफोर्ड के मैदान पर भी वह अपनी जीत का परचम लहराना चाहेगी. देखें कब और कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच इस टी20 मैच का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग…
India vs England, 3rd T20i County Ground, Chelmsford, live starts at 11:00 pm IST
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20I मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20I मैच बुधवार (14 जुलाई 2021) को खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20I मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा T20I मैच चेम्सफोर्ड के काउंटी मैदान (Chemsford, County Ground) पर खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20I मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरे T20I मैच में कितने बजे टॉस होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20I में टॉस भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20I मैच का Live Telecast कहां देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20I मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20I की Live Streaming कहां देख सकते हैं?
TRENDING NOW
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20I मैच की Live streaming आप Sony LIV app पर देख सकते हैं.