×

विश्व कप से बाहर होने के बाद टीम के समर्थन में उतरी कप्तान मिताली राज, कहा- लड़कियों ने 100% दिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में तीन विकेट से हारकर भारतीय टीम विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 27, 2022 5:33 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में हारकर भले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हो लेकिन कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन किया है.

क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 275 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा. जिसे विपक्षी टीम ने सात विकेट खोकर 50 ओवर में हासिल किया.

आखिरी गेंद तक रोमांचक रहे इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी पूरी जान लगा दी और कप्तान मिताली राज का भी यही कहना है.

मैच के बाद उन्होंने कहा, “मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि लड़कियों ने अपनी तरफ से सब कुछ दिया, ये एक महत्वपूर्ण मैच था, एक अच्छा मैच था, इसने हमारे अभियान को खत्म कर दिया, लेकिन मुझे लड़कियों पर गर्व है. हमारे पास जितने गेंदबाज थे, मुझे लगा कि 275 का स्कोर अच्छा है, हमने पहले भी इसी तरह के लक्ष्य का बचाव किया था.”

इस दौरान मिताली ने टीम की सीनियर गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बारे में भी बात की जो चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं थी. उन्होंने कहा, उसके अनुभव ने बहुत कुछ जोड़ा होता, लेकिन ये बाकी लड़कियों के लिए कदम बढ़ाने का जोखिम था.”

TRENDING NOW

भारतीय कप्तान ने आखिर में कहा, “सब कुछ खत्म होता है, भावनाओं से निपटने में समय लगेगा, लेकिन ये खेल है. इस मैच को देखने आए सभी लोगों का धन्यवाद, आपकी जय-जयकार सुनकर अच्छा लगा. भविष्य में लड़कियों और भारतीय महिला टीम का समर्थन करते रहना.”