×

U19 Asia Cup में भारत ने पाकिस्तान को पीटा, WPL में करोड़ों कमाने वाली कमलिनी चमकी

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 15, 2024 8:44 PM IST

INDW vs PAKW: सोनम यादव और जी कमलिनी की बदौलत भारत ने रविवार को यहां अंडर-19 महिला एशिया कप के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बयूमास ओवल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह कदम उनके लिए उल्टा पड़ गया और वे 20 ओवर में 67/7 पर ही सिमट गए. सोनम यादव ने अपने चार ओवर में 4-6 विकेट लिए.

पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज कोमल खान ने चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए. फातिमा खान (11) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. भारत ने गेंदबाजी में पूरी तरह से अनुशासित प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. मात्र 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरूआती झटके का सामना करना पड़ा, क्योंकि सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा को पहले ओवर में फातिमा खान ने दो गेंदों पर शून्य पर कैच आउट कर दिया. हालांकि, कमलिनी और सानिका चालके ने मैच जीतने वाली 68 रनों की साझेदारी की और टीम को मात्र 7.5 ओवर में जीत दिला दी.

कमलिनी ने खेली तूफानी पारी

मैन ऑफ द मैच चुनी गईं कमलिनी ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए, जबकि सानिका ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहते हुए भारत को टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दिलाई. भारत का अगला मुकाबला 17 दिसंबर को नेपाल से होगा जबकि पाकिस्तान का मुकाबला 16 दिसंबर को इसी प्रतिद्वंद्वी से होगा. आपको बता दें कि कमलिनी को आज विमेंस प्रीमियर लीग में भी करोड़ों रुपये मिले हैं. इस प्रतिभावान खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा है.

TRENDING NOW

संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान 20 ओवर में 67/7 (कोमल खान 24; सोनम यादव 4-6) भारत 7.5 ओवर में 68/1 (जी कमलिनी 44 नाबाद, सानिका चालके 19 नाबाद; फातिमा खान 1-22) से नौ विकेट से हार गया.