×

INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह धोया, मंधाना ने बल्ले से मचाया धमाल

भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को पहले वनडे में बुरी तरह हरा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 22, 2024 8:02 PM IST

INDW Beat WIW: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला समाप्त हो गया है. वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह पीटा. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में कैरेबियाई टीम को 211 रनों से मात दी.

मैच की शुरुआत से ही भारत का पलड़ा भारी नजर आया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर जमकर धमाल मचाया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 314 रन ठोक दिए.

सेंचुरी से चूकी मंधाना पर फैंस का जीता दिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चला. उन्होंने वेस्टइंडीज की हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की. मंधाना ने वडोदरा के मैदान पर 102 गेंद पर 13 चौके की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली. स्मृति के लय को देखते हुए सभी को उम्मीद थी कि आज वह अपने करियर का 10वां वनडे शतक पूरा कर लेंगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और स्मृति जाइडा जेम्स की गेंद पर एल्बीडबल्यू आउट हो गई.

स्मृति के अलावा भारत के लिए आज डेब्यू करने वाली युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने भी सबको काफी प्रभावित किया. प्रतिका ने अपने करियर के पहले वनडे मुकाबले में 69 गेंद पर 4 चौके की मदद से 40 रन बनाए थे. भारत ने दमदार बल्लेबाजी के दमपर ही वेस्टइंडीज के सामने इतना बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांग दिया.

TRENDING NOW

रेणुका ठाकुर ने खोला पंजा

बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी अलग धार दिखाई. टीम के सभी गेंदबाज शानदार लय में नजर आए. खासतौर पर स्टार तेज रेणुका सिंह ठाकुर ने गेंद से कमाल करते हुए पंजा खोला. रेणुका के सामने कैरेबियाई टीम के खिलाड़ी बुरी तरह संघर्ष करते हुए नजर आई और पूरी टीम महज 103 रनों पर आलआउट हो गई. पहले मुकाबले में जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया अब अपने आने वाले दोनों मुकाबले में इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी.