×

भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में सक्षम: गावस्कर

ये दोनों ही टीमें एक दूसरे के चिरप्रतिद्वंदी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 27, 2016 11:30 AM IST

सुनील गावस्कर © Getty Images
सुनील गावस्कर © Getty Images

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में पूरी तरह से सक्षम हैं। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से 27 फरवरी को भिड़ेगी। ये दोनों ही टीमें एक दूसरे के चिरप्रतिद्वंदी हैं। काफी समय बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच हो रहा है। जिसके कारण क्रिकेट फैन्स के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह है। एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का ये पहला मैच है और उसे अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी टीम भारत से भिड़ना होगा। वहीं भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। एशिया कप के पहले मैच में उसने बांग्लादेश को धुल चटाई थी। जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्हें संभल कर खेलते हुए टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान को विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन से निबटना होगा जो कि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। धवन भले ही पिछले मैच में ज्यादा रन नहीं बना सकें लेकिन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने बल्ले से रन उगला है व ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

TRENDING NOW

अगर ये दोनों बल्लेबाज चल गए तो हो सकता है कि विराट को मौके नहीं मिले। भारतीय टीम के पास आशीष नेहरा जैसे अनुभवी गेंदबाज है। जसप्रीत बुमराह अच्छे योर्कर डालने में माहिर है और हार्दिक पांड्या भी बल्ले के साथ ही साथ अच्छी गेंदबाजी कर लेते है। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 19 मार्च को आमने सामने होंगे।