×

विश्व कप फाइनल में हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने भारत में Women's IPL पर दिया जोर

आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 8, 2020 4:53 PM IST

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के खचाखच भरे स्टेडियम में खेले आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलकर खिताब जीतने से चुकी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL 2020) से पहले होने वाले महिला टी20 चैंलेंज टूर्नामेंट पर जोर दिया।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत में आईपीएल से पहले महिला क्रिकेटरों के लिए इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन करता है। इसे भारत में महिलाओं के लिए आईपीएल जैसा टूर्नामेंट शुरू करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम माना जा रहा है लेकिन बीसीसीआई अब भी वीमेन आईपीएल का आयोजन करने को लेकर पूरी तरह सहमत नहीं है।

भारत को हरा पांचवीं बार टी20 विश्व कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम को इस फॉर्मेट में मिली सफलता का एक बड़ा कारण हैं- WBBL। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरुष खिलाड़ियों की तरह ही महिलाओं के लिए भी हर साल बिश बैश लीग का आयोजन करता है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई टीमों को सीमित ओवर फॉर्मेट के नए और बेहतर खिलाड़ी मिल रहे हैं।

ICC Womens T20 World Cup 2020, Final: 99 रन पर ढेर हुआ भारत, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पांचवां खिताब

टी20 विश्व कप फाइनल मैच के प्रेसेंटेशन के दौरान कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, “इस साल हम महिला टी20 चैलेंज में और मैच होने की उम्मीद कर रहे हैं। ये टूर्नामेंट हमारे घरेलू क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हमें वहां से दो खिलाड़ी मिले हैं। उम्मीद है कि हमें वहां से और खिलाड़ी मिलेंगे जो टीम में अपना योगदान दे सकेंगे।”

TRENDING NOW

लीग स्टेज से सारे मैच जीतने के बाद भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर पहला टी20 विश्व कप खिताब जीतने से चूक गई।