×

पाकिस्तान के दौरे पर जा सकती है भारतीय टीम, एशिया कप का होना है आयोजन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है, जबकि पाकिस्तान की टीम एशिया कप की मेजबानी करेगी. बीसीसीआई नोट के मुताबिक भारतीय टीम ने पाकिस्तान के दौरे के विकल्प खुले रखे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 14, 2022 1:19 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. पाकिस्तान में अगले साल एशिया कप का आयोजन होना है और एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. हालांकि यह भारत सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ही संभव है, मगर बीसीसीआई ने इसे अपने एजेंडे में रखा है.

क्रिकबज की खबर के मुताबिक अगले साल टीम इंडिया आईसीसी के चार बड़े टूर्नामेंट में शामिल होगी, जिसमें आईसीसी वीमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, आईसीसी वीमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड शामिल है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है, जबकि पाकिस्तान की टीम एशिया कप की मेजबानी करेगी. बीसीसीआई नोट के मुताबिक भारतीय टीम ने पाकिस्तान के दौरे के विकल्प खुले रखे हैं. 2008 के बाद से भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है.

TRENDING NOW

बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के मुताबिक यह भारत सरकार की सहमति के बाद ही संभव हो पाएगा. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो यूएई एक विकल्प के रूप में है, जहां एशिया कप का आयोजन कराया जा सकता है.