×

दिल में इंडिया, स्टेडियम में वंदे मातरम, भारतीय टीम की जीत पर क्रिकेटर्स ने क्या कहा?

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत ने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को रिकॉर्ड नौवां सैफ चैंपियनशिप खिताब जीतने के लिए बुधवार को बधाई दी. ब्लू टाइगर्स ने मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में फाइनल में कुवैत को सडन डैथ पेनल्टी के जरिए 5-4 से हराकर खिताब की रक्षा की. गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू उस...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - July 5, 2023 5:56 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत ने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को रिकॉर्ड नौवां सैफ चैंपियनशिप खिताब जीतने के लिए बुधवार को बधाई दी. ब्लू टाइगर्स ने मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में फाइनल में कुवैत को सडन डैथ पेनल्टी के जरिए 5-4 से हराकर खिताब की रक्षा की. गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू उस रात के हीरो रहे, क्योंकि उन्होंने फाइनल में कुवैत के कप्तान हैजा की आखिरी पेनल्टी बचाकर भारत की जीत सुनिश्चित की.

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “ताकत और दृढ़ संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन!टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई!”

 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए भारतीय फुटबॉल टीम को खिताब जीतने की बधाई दी. डीके ने लिखा, “टीम इंडिया ने शानदार खेला. कड़े फाइनल में क्या रोमांचक जीत है. टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई. आपने हमें गौरवान्वित किया है!”

 

क्रिकेटर मनोज तिवारी ने लिखा, “गुरप्रीत ने फिर से कर दिखाया. हम चैंपियन हैं! अविश्वसनीय टीम प्रदर्शन! अजेय भारतीय टीम ने 9वीं बार जीती सैफ चैम्पियनशिप.”

 

सुरेश रैना ने लिखा, “सैफ चैम्पियनशिप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई. कौशल, जुनून और एकता के साथ मैदान पर दबदबा बनाते हुए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे चैंपियन क्यों हैं! हमें गौरवान्वित करते हुए ऊंची उड़ान भरते रहें!”

 

शिखर धवन ने ट्वीट किया, “टीम इंडिया ने 9वीं बार SAFF चैंपियनशिप जीती पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन पासिंग से लेकर डिफेंस तक और संधू द्वारा गोल की अद्भुत सुरक्षा तक, यह पूरी टीम की ओर से शीर्ष स्तर का प्रदर्शन रहा है. सचमुच चैंपियन बनने के योग्य.”

 

भारतीय फुटबॉल टीम की इस शानदार जीत के साथ ही इगोर स्टिमैक लगातार सैफ चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले पहले विदेशी मुख्य कोच बन गए. यह भी पहली बार था कि लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के बाद भारत ने लगातार दो मैचों में दो पश्चिम एशियाई देशों को हराया, वह भी पेनल्टी शूटआउट में.