×

BCCI के बुलावे पर पूर्वोत्तर के क्रिकेटरों से बात करने पहुंचे भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के न्योते पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शिविर में शामिल पूर्वोत्तर और अन्य रणजी प्लेट टीमों के 150 क्रिकेटरों क्रिकेटरों से मिले.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 9, 2022 9:57 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के न्योते पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शिविर में शामिल पूर्वोत्तर और अन्य रणजी प्लेट टीमों के 150 क्रिकेटरों क्रिकेटरों से मिले .

रणजी ट्रॉफी में एलीट वर्ग की 32 टीमें चार चार टीमों के आठ समूह में बंटी हैं जबकि एक समूह प्लेट वर्ग का है जिसमें छह टीमें हैं जिनमें बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश शामिल हैं .

पूर्वोत्तर राज्यों को तीन सत्र पहले ही प्रथम श्रेणी का दर्जा मिला हालांकि फुटबॉल अभी भी वहां सबसे लोकप्रिय खेल है और बाईचुंग भूटिया या छेत्री वहां क्रिकेटरों से बड़े सितारे हैं .

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में से एक छेत्री ने अपने सफर का अनुभव साझा किया .

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के करीबी दोस्त छेत्री ने मैदान पर फील्डिंग सेशन में भी भाग लिया . बाद में छेत्री और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने क्रिकेटरों से बात भी की.

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “उन्होंने फील्डिंग प्रतिस्पर्धा का मजा लिया और पूर्वोत्तर तथा अन्य प्लेट टीमों के खिलाड़ियों के साथ अपने अप्रतिम सफर के अनुभव साझा किए.”