×

Watch: लाहौर में दिखी हिन्दुस्तान की धाक, स्टेडियम में बजने लगा भारतीय राष्ट्र गान

चैंपियंस ट्रॉफी में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में हो रहे मुकाबले के दौरान भारतीय राष्ट्रगान बजने लगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 22, 2025 7:14 PM IST

Indian National Anthem in Lahore: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले लाहौर स्टेडियम में ऐसी घटना घटी जिसे देख भारतीय फैंस का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

दरअसल, मुकाबले की शुरुआत से पहले जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम राष्ट्रगान के लिए खड़ी हुई तो उस वक्त गलती से ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. हालांकि यह गलती तुरंत की सुधार की गई और भारतीय राष्ट्रगान को बंद कर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया.

लाहौर में भारतीय राष्ट्रगान की गूंज

लाहौर में हुई इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तीखी आलोचना होने लगी. कई उपयोगकर्ताओं ने PCB की इस गलती पर मजाक उड़ाते हुए टिप्पणियाँ कीं. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “भाई, पाकिस्तान भी तो अखंड भारत का हिस्सा है. सच तो आ ही जाता है.”

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में आयोजित किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान ऐसी गलती हुई हो. इससे पहले भी आयोजकों की गलतियों के कारण PCB को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. भारतीय फैंस इस गलती से काफी खुश हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान के फैंस इस गलती से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस इस गलती के लिए पीसीबी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

TRENDING NOW

इंग्लैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बोर्ड पर 351 रन का बड़ा टोटल बना दिया है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बल्ले से जबरदस्त हमला करते हुए 143 गेंद पर 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 165 रन की पारी खेली. उनकी पारी के दमपर इंग्लैंड की टीम ने इतना बड़ा टोटल बनाया है.