×

भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा- IPL की सबसे खास टीम है चेन्नई सुपर किंग्स

विजय 2009 से 2013 तक पांच सीजन तक टीम के साथ थे और 2018 में फिर टीम से जुड़े।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 15, 2020 4:04 PM IST

अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे खास टीम करार दिया क्योंकि ‘विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी’ इसका हिस्सा हैं। विजय 2009 से 2013 तक पांच सीजन तक टीम के साथ थे और 2018 में फिर टीम से जुड़े।

उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की वेबसाइट पर कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स बहुत ही खास टीम है। जिस तरह के खिलाड़ी पहली नीलामी में टीम से जुड़े, वे विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं।”

उन्होंने फ्रेंचाइजी में शुरूआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा, “हम युवाओं के लिए ये बहुत सम्मान की बात थी कि हमें ड्रेसिंग रूम में कुछ महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला। आप उन्हें देखकर और उनके साथ होने से ही काफी कुछ सीख जाते हो।”

भारत के लिए 61 टेस्ट खेल चुका ये 36 साल का खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सभी तीन खिताबी जीत का हिस्सा था।

TRENDING NOW

टेस्ट मैच स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले विजय ने कहा, “2008-09 में टी20 बिल्कुल नया फॉर्मेट था और मेरा नाम शुरुआत से ही सफेद गेंद के साथ जुड़ा था। जब मुझे ये (टी20 खेलने का) मौका मिला तो मैंने उसका फायदा उठाया। मैं तैयार था, टीम का माहौल ऐसा था कि आप भी जीत में योगदान देना चाहते थे, क्योंकि हर कोई इतनी ऊर्जा और गंभीरता से खेल रहा था। प्रतिद्वंदिता बेहद कड़ी थी।”