×

Ind vs Aus: इंदौर में मिली हार के बाद अहमदाबाद टेस्ट की तैयारी, भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शनिवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में लगभग 90 मिनट तक जमकर अभ्यास किया...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 5, 2023 8:20 AM IST

नयी दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में करारी हार के एक दिन बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शनिवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में लगभग 90 मिनट तक जमकर अभ्यास किया.

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा तथा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने नेट्स अभ्यास में भाग लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बेहद टर्निंग विकेट पर खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पहले सत्र में ही यह मैच जीत लिया था। भारत चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी 2-1 से आगे चल रहा है।

कुलदीप यादव ने जहां नेट्स पर लंबे समय तक गेंदबाजी की वहीं अन्य चार खिलाड़ियों ने स्थानीय गेंदबाजों और थ्रो डाउन पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

बल्लेबाजों ने किसी तरह का नया शॉट खेलकर कोई प्रयोग नहीं किया बल्कि सामान्य बल्लेबाजी की। यह खिलाड़ी अहमदाबाद में नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले लय हासिल करना चाहते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट नौ मार्च से खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी, नहीं तो WTC फाइनल के लिए टीम की राह मुश्किल हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. श्रीलंका और भारत की टीम के बीच फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम को लेकर रेस लगी है. श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर श्रीलंका इस सीरीज को 2-0 से जीत लेती है तो वह भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड को उसके घर में हराना बड़ी चुनौती है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा