×

IPL 2021: कोच Ricky Ponting का खुलासा, एड़ी में चोट की वजह से नहीं खेले Ishant Sharma

पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एकमात्र मैच खेलते हुए ईशांत की पेट की मांसपेशियों में चोट लग गई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 16, 2021, 02:44 PM (IST)
Edited: Apr 16, 2021, 02:44 PM (IST)

Indian Premier League 2021: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल-14 में अब तक कुल 2 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 1 में जीत, जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा. इन मुकाबलों से अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) गैरमौजूद रहे, जिसके पीछे का कारण जानने को फैंस बेताब है. आखिरकार खुद दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इसके पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है. रिकी पोंटिंग ने बताया कि टीम के पहले दो आईपीएल मैचों से बाहर रहने वाले ईशांत शर्मा की एड़ी में हल्की चोट है.

आईपीएल नीलामी से पहले दिल्ली की टीम ने ईशांत को अपने साथ बरकरार रखा था. वह चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए जिससे युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को अंतिम एकादश में जगह मिली. गुरुवार रात रॉयल्स के खिलाफ टीम की तीन विकेट की हार के बाद पोंटिंग ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहले मैच की बात करें तो ईशांत शर्मा की एड़ी में हल्की चोट थी और हम इस पर काम कर रहे हैं.’’

पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एकमात्र मैच खेलते हुए ईशांत की पेट की मांसपेशियों में चोट लग गई थी. वह इसके बाद यूएई में आईपीएल से बाहर हो गए और इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए.

TRENDING NOW

ईशांत की गैरमौजूदगी में आवेश को खेलने का मौका मिला और उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाकर पोटिंग को काफी प्रभावित किया. पोंटिंग ने कहा, ‘‘उसने मौके का पूरा फायदा उठाया. वह पिछले कुछ वर्षों से टीम का हिस्सा है लेकिन उसे मौके नहीं मिल रहे थे. अगर आपके पास उसके जैसे भारतीय तेज गेंदबाज और फिर क्रिस वोक्स, एनरिच नोर्ट्जे, कागिसो रबादा और टॉम कुरेन जैसे गेंदबाज हैं तो फिर आपका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है.’’