×

Indian Premier League 2021, Orange Cap, Purple Cap Holder List: ऑरेंज कैप की रेस में Nitish Rana अव्वल, जानिए पर्पल कैप की दौड़ में कौन टॉप?

आईपीएल-14 में अब तक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. ऐसी ही रोमांचक स्थिति पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में भी देखने को मिल रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2021 11:07 AM IST

Indian Premier League 2021, Orange Cap, Purple Cap Holder List: इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टॉप पर काबिज है. वहीं पर्पल कैप (Orange Cap) और ऑरेंज कैप (Purple Cap) की रेस भी फिलहाल काफी रोमांचक नजर आ रही है. आइए, एक नजर डालते हैं अब तक के टॉप-5 गेंदबाजों और बल्लेबाजों की फेहरिस्त पर. जानते हैं कौन रेस में किस खिलाड़ी से फिलहाल कितना आगे है?

नितीश राणा के नाम सबसे अधिक रन: बल्लेबाजों में इस वक्त नितीश राणा फिलहाल टॉप पर हैं. राणा ने 2 मैचों में 15 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए हैं, जबकि संजू सैमसन 123 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं.

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन-

1) नितीश राणा – 137 रन (2 मैच)

2) संजू सैमसन – 123 रन (2 मैच)

3) मनीष पांडे – 99 रन (2 मैच)

4) ग्लेन मैक्सवेल – 98 रन (2 मैच)

5) शिखर धवन – 94 रन (2 मैच)

हर्षल पटेल ने झटके सबसे ज्यादा विकेट: पर्पल कैप की रेस में आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2 मैचों में अब तक 52 रन देकर 7 शिकार किए हैं. उनके अलावा दूसरे स्थान पर मौजूद आंद्रे रसेल 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टॉप-5 में दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट-

1) हर्षल पटेल – 7 विकेट (2 मैच)

2) आंद्रे रसेल – 6 विकेट (2 मैच)

3) आवेश खान – 5 विकेट (2 मैच)

4) राशिद खान – 4 विकेट (2 मैच)

5) क्रिस वोक्स – 4 विकेट (2 मैच)

TRENDING NOW

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स 15 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में जीत के करीब आकर भी हार गई. नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े क्रिस मॉरिस ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए टीम को 2 गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दिला दी. यह दिल्ली की पहली हार है. उसने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया था, जबकि दूसरी ओर राजस्थान को इसी के साथ सत्र की पहली जीत नसीब हुई. उसे अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों अंतिम अंतिम गेंद तक खिंचे मुकाबले में चार रनों से हार मिली थी.