This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021: KKR की सीजन में चौथी हार, RR ने जीत के साथ लगाई लंबी छलांग
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को छह विकेट से हराकर पांच मैचों में दूसरी जीत दर्ज की.
Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 24, 2021, 11:52 PM (IST)
Edited: Apr 24, 2021, 11:52 PM (IST)

Indian Premier League 2021, Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, 18th Match Highlights: राजस्थान रॉयल्स टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार (24 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन अपने पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने 13 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवरो में चार विकेट पर हासिल किया. कप्तान संजू सैमसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि डेविड मिलर 24 रनों पर नाबाद लौटे. यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने 22-22 रन बनाए.
दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला था. इस मैच से पहले दोनों ने एक-एक मैच जीते थे जबकि तीन-तीन गंवाए थे. दोनों के खाते में दो-दो अंक थे. कोलकाता बेहतर नेट रन रेट के कारण आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर था जबकि राजस्थान सबसे नीचे था लेकिन इस जीत ने राजस्थान को चार अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंचा दिया है. वहीं केकेआर सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच चुका है.
इससे पहले, टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन बना बना सकी. कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिख 34 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक के बल्ले से 25 रन निकले. इसके अलावा नीतीश राणा ने 22 रन बनाए.
That’s that from Match 18 of #VIVOIPL as @rajasthanroyals win by 6 wickets to register their second win of the season.
Scorecard – https://t.co/ouszimFkdo #RRvKKR pic.twitter.com/JcLflXxXzT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2021
TRENDING NOW
राजस्थान के लिए उसके स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली. (IANS)